गोड्डा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आज अलग-अलग दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई।
पोड़ैयाहाट प्रखंड के तेतरिया टीकर गांव में करंट लगने से 18 वर्षीय सिकंदर कापरी की मौत हो गई, जो खेत में भैंस चराने के लिए गया था।
इसी प्रखंड के देवदान थाना क्षेत्र के झुलवा गांव में वज्रपात से 38 वर्षीय महिला रोशनी पहाड़ की मौत हो गई।
गोंडा रेलवे स्टेशन के पास के गांव म्हारा का बाबू हेंब्रम अपने गांव से हॉट गया था। लौटते समय वह रेलवे ट्रैक पर शराब के नशे में गिर गया और दूसरी ओर से आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
जिले के दो आदिवासी प्रखंड सुंदर पहाड़ी एवं बोआरीजोर में भी दो लोगों की मौत होने की सूचना है।
सुंदर पाली थाना क्षेत्र के जंगल में फंदा लगाकर एक आदिवासी युवक अंतू एल्बम ने आत्महत्या कर ली।
इधर बोअरिजोर प्रखंड के दलदली गोपालपुर में एक घटना में एक 2 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
बताया गया है कि उसे दो लोग खुशी-खुशी में आपस में एक दूसरी की गोद में उछाल रहे थे।
उसी दौरान एक से चूक हो गई और बच्ची जमीन पर गिर पड़ी। इस हादसे में बच्ची की तत्काल ही मौत हो गई।