कोडरमा में 50 पशु बरामद, दो हिरासत में

कोडरमा SP अनुदीप सिंह को मिली सूचना पर पशुओं की तस्करी कर ले जा रहे ट्रक को जब्त किया गया है। सूचना थी कि कोडरमा थाना (Koderma Police Station) क्षेत्र के रास्ते अवैध रूप से एक ट्रक में पशुओं की तस्करी कर ले जाया जा रहा है।

Digital Desk
1 Min Read

50 Animals Recovered in Koderma: कोडरमा SP अनुदीप सिंह को मिली सूचना पर पशुओं की तस्करी कर ले जा रहे ट्रक को जब्त किया गया है। सूचना थी कि कोडरमा थाना (Koderma Police Station) क्षेत्र के रास्ते अवैध रूप से एक ट्रक में पशुओं की तस्करी कर ले जाया जा रहा है।

इसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए कोडरमा थाना प्रभारी सुजित कुमार को दी गई। निर्देश के आलोक में उनके नेतृत्व में एक छापेमारी टीम (Raid Team) का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अन्तर्गत बाघीटाड चेक नाका के पास एक ट्रक में लदे 50 भैस जप्त कर, 2 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार (Arrest) किया गया। ट्रक मे बिहार से पशु लोड करके बंगाल की तरफ जा रहे थे। गिरफ्तार लोगों में बालेश्वर प्रसाद ( 35 ) एवं मवेशी मलिक वीरेंद्र प्रसाद (40 ) के नाम शामिल है।

Share This Article