500 boxes of liquor recovered in Hazaribagh : हजारीबाग सहायक उत्पाद आयुक्त के नेतृत्व में सोमवार रात पदमा थाना क्षेत्र के करमटांड स्थित मां विंध्यवासिनी B.ED कॉलेज के पीछे से दो कंटेनर वाहन (UP21 सी इन 3039 और यूपी 32 जे 5121) को जब्त किया गया, जिसमें 500 पेटी अवैध विदेशी शराब (Illegal Foreign Liquor) बरामद किया है।
इसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख है। छापेमारी के दौरान पकड़े गए विनोद मेहता को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उत्पाद सहायक आयुक्त शिवकुमार साहू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पदमा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बड़ी खेप कंटेनर में भरकर आया है। सूचना पर टीम गठित कर कारवाई की गई, जिसमें पदमा थाना क्षेत्र निवासी विनोद मेहता को पकड़ा गया। घटना स्थल पर बरामद बड़े कंटेनर से छोटे कंटेनर में शराब को शिफ्ट किया जा रहा था।
शराब चंडीगढ़ से आई थी, जिसे बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की गई है। अवैध शराब तस्करी का Master माइंड राजस्थान के बाड़मेर निवासी रामसुमेर बताया गया है।
छापेमारी दल में अवर उत्पाद निरीक्षक सुमितेश कुमार, भुनेश्वर कुमार, होमगार्ड के जवान,उत्पाद विभाग के कर्मी व उत्पाद विभाग के प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी शामिल थे l