Jharkhand Scholarship: झारखंड में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना (CMMSS) 2025 के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
इच्छुक और पात्र विद्यार्थी 26 अप्रैल से 20 मई 2025 तक JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) 27 अप्रैल से 22 मई तक आवेदनों का सत्यापन करेंगे। इस योजना के तहत हर साल 5000 मेधावी छात्रों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिन्हें 9वीं से 12वीं कक्षा तक प्रतिवर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
जानें पात्रता और शर्तें
आवेदक को 7वीं कक्षा 55% अंकों के साथ पास होना चाहिए और वर्तमान में 8वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।
राजकीय, राजकीयकृत, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मॉडल विद्यालय, प्रोजेक्ट विद्यालय, गैर-सहायता प्राप्त, और अनुदानित विद्यालयों में नामांकित छात्र आवेदन कर सकते हैं।
चयनित छात्रों को 9वीं और 10वीं की परीक्षा में कम से कम 60% अंक लाने होंगे। SC/ST वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम 35% अंक अनिवार्य हैं।
30% सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं। प्रत्येक जिले से अधिकतम 400 छात्रों का चयन होगा।
सभी खंडों में सामान्य वर्ग के लिए 40% और SC/ST वर्ग के लिए 35% अंक अनिवार्य हैं, साथ ही कुल मिलाकर 60% अंक चाहिए।
इस तरह करें आवेदन
JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “Chief Minister Medha Scholarship Scheme 2025” लिंक पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक विवरण, और बैंक खाता जानकारी सही-सही भरें।
ये DOCUMENT करें अपलोड
आधार कार्ड
7वीं कक्षा की मार्कशीट
बैंक पासबुक की प्रति
झारखंड सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
फॉर्म और दस्तावेज स्कूल को जमा करें
भरा हुआ फॉर्म और दस्तावेज स्कूल को जमा करें।
स्कूल 11 मई 2025 तक आवेदन सत्यापित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को भेजेंगे। DEO 22 मई 2025 तक JAC को अंतिम सूची सौंपेंगे।
जानें छात्रवृत्ति के लाभ
चयनित 5000 छात्रों को 9वीं से 12वीं तक हर साल 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।
आवासीय स्कूलों (जहां सरकार भोजन और आवास प्रदान करती है) के छात्रों को 50% राशि (6,000 रुपये) मिलेगी।
छात्रवृत्ति राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए छात्र के बैंक खाते में जमा होगी। बैंक खाता विवरण में बदलाव की अनुमति नहीं होगी।
जानें परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा दो खंडों में होगी—मानसिक क्षमता (MAT) और शैक्षिक योग्यता (SAT), कुल 90 अंकों की। सिलेबस 7वीं और 8वीं कक्षा पर आधारित होगा। सामान्य वर्ग के लिए दोनों खंडों में 40% और कुल 60% अंक अनिवार्य हैं।
परिणाम JAC की वेबसाइट jacresults.com पर घोषित होगा।