पलामू में ट्रक लूटने की कोशिश, 6 गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

मेदिनीनागर: पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदूबार गांव में बुधवार को आलू लदे ट्रक को मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवकों ने कुंदरी से पीछा कर रहे ट्रक को रुकवा कर पैसा मांगा।

पैसा नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी। ट्रक चालक भागने लगा तभी अपराधियों ने पीछा कर ट्रक का शीशा पर वार कर दिया।

ट्रक चालक ने हल्ला किया तभी वहां के स्थानीय ग्रामीण जुटे और कुछ को पकड़ा।

पांकी थाना प्रभारी पवन कुमार को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। इसमें छह आरोपितों को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार युवको में अखिलेश कुमार, संदीप कुमार, सुनील कुमार, मंदीप कुमार, सरवन कुमार और नील कुमार शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

सभी युवक ग्राम लेस्लीगंज के रहने वाले हैं। उनके पास से मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।

Share This Article