गिरिडीह: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार गिरावट आ रही है। वहीं, ब्लैक फंगस के मामलों ने चिंता बढ़ा दिया है। क्योंकि, पिछले कुछ दिनों के भीतर जिले में ब्लैक फंगस के छह नए मामलों सामने आएं।
स्वास्थ विभाग की मानें तो ब्लैक फंगस से ग्रसित सभी छह संक्रमितों का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है।
बताया गया है कि ब्लैक फंगस से ग्रसित संक्रमित पहले कोरोना पॉजिटिव पाएं गए थे।
वहीं, बेहतर होने के बाद इन संक्रमितों में फंगस के लक्षण दिखाई पड़े। इसके बाद सभी इलाज के लिए सीधे रांची रिम्स चले गए।
छह संक्रमितों में सरिया से एक, जमुआ से एक, धनवार से एक समेत अन्य प्रखंडो के संक्रमित है। इसमें सरिया में ब्लैक फंगस से ग्रसित संक्रमित का हालात गंभीर होने की बात सामने आ रही है।
इधर, पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को कोरोना के 15 नए मामलें सामने आएं।
इसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर 184 रहगयी हैा वही शुक्रवार को स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना से डिस्चार्ज होने वाले 19 संक्रमितों की पुष्टि की है।