मासिक लोक आदलत में खूंटी में 60 मामलों का हुआ निपटारा

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को व्यवहार न्यायालय खूंटी (Khunti ) में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया।

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Lok Adalat in Khunti : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को व्यवहार न्यायालय खूंटी (Khunti ) में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया।

मासिक लोक अदालत में तीन बैंचों का गठन कर लंबित तथा Pre Litigation से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया।

लोक अदालत में दीवानी एवं फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय प्रकृति के मामले, NI एक्ट के मामले और बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए। डालसा की सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि लोक अदालत में तीन बैंचों के माध्यम से न्यायालय में लंबित 60 मामलों का निष्पादन किया गया तथा 2,68,735 रुपये राशि का Settlement किया गया।

लोक अदालत के प्रथम बेंच में जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला द्वितीय राकेश कुमार मिश्रा, जिला जज तृतीय प्राची मिश्रा, द्वितीय बेंच में SDJM विद्यावती कुमारी, पैनल अधिवक्ता आशीष कुमार और सुमित कुमार तथा तृतीय बेंच में अस्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह, सदस्य मधु चंदा रजक, पैनल अधिवक्ता शशि कला कुमारी आदि शामिल थे। यह जानकारी डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।

Share This Article