उपायुक्त रैंक के 7 IAS को मिली प्रोन्नति

Central Desk
1 Min Read

7 IAS got Promotion : राज्य सरकार ने उपायुक्त रैंक (DC Rank) के सात अफसरों को प्रोन्नति दी है। प्रोन्नति (Promotion) पाने वाले अफसरों में कर्ण सत्यार्थी, गरिमा सिंह, मेधा भारद्वाज, हिमांशु मोहन, चंदन कुमार, विशाल सागर और राहुल कुमार शामिल हैं।

इस संबंध में कार्मिक ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार, इन अफसरों को कनीय प्रशासनिक कोटि के वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। साथ ही इन अफसरों को अगले दो साल में MCT फेज तीन का प्रशिक्षण पूरा करना होगा।

Share This Article