JAS के 7 अधिकारियों ने IAS में प्रमोशन का लिया NOC, विभाग ने भेजा…

Central Desk
1 Min Read

JAS Officers took NOC for IAS : यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई प्रोन्नति समिति की मीटिंग में राज्य प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों को IAS में प्रोत्रति देने पर बनी सहमति के बाद शुक्रवार को उन अधिकारियों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) ले लिया गया।

NOC देने के बाद चयनित अधिकारी भविष्य में राज्य प्रशासनिक सेवा में लौटने का दावा नहीं कर पाएंगे। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने NOC लेने के बाद संबंधित दस्तावेज UPSC को भेज दिया।

अब UPSC DOPT को अपनी अनुशंसा करेगा, जिसके बाद इन अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति देने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

इनको मिली है प्रोन्नति 

सुधीर बाड़ा, अनिल तिर्की, शैल प्रभा कुजूर, नीलम लता, पशुपति नाम मिश्रा, संदीप कुमार और राजकुमार गुप्ता को प्रोत्रति देने का फैसला किया या है।

वहीं गंभीर आरोपों की वजह से पवन मंडल और राजीव रंजन पर सैद्धांतिक सहमति बनने के बाद उनके नाम लिफाफे में बंद कर दिए गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

31 दिसंबर तक उन पर लगे आरोप खत्म हो जाते हैं, तो उन्हें भी प्रमोशन मिलेगा।

Share This Article