Dhanbad Railway Station 7 Miscreants arrested : धनबाद रेलवे स्टेशन (Dhanbad Railway Station) से सात मोबाइल चोर को चोरी के सामान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को रेल DSP धीरेंद्र नारायण बंका एवं राजकीय रेल थाना प्रभारी धनबाद रंजीत कुमार ने बताया कि Dhanbad Railway Station परिसर में श्रावणी मेला को लेकर आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल पुलिस अधीक्षक ने विशेष निगरानी रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है।
जिसको लेकर धनबाद स्टेशन (Dhanbad station) के निर्देशन में स्टेशन पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी।
इसी बीच बुधवार को प्लेटफार्म पर ड्यूटी करने वाले पुलिस पदाधिकारी को देखकर अज्ञात लोग भागने लगे। जिसमें पुलिस अधिकारियों ने कुल सात लोगों को पकड़ा है। जिसकी तलाशी लेने पर लैपटॉप, iPhone मोबाइल, समेत कई अन्य सामान की बरामदगी हुई है।
गिरफ्तार लोगों में झरिया के कतरास मोड़ निवासी सूरज कुमार वर्मा, नया बाजार ईदगाह मस्जिद निवासी अरमान कुरेशी, भूली मोड़ का रहने वाला सूरज सिंह, पश्चिम बंगाल के 24 परगना बरइपुर निवासी मोहम्मद समीर खान, भूली मोड़ का ही रहने वाला रवि सिंह, बलियापुर निवासी रवि कुमार और तालही 24 परगना पश्चिम बंगाल निवासी सलामत गाजी शामिल है।
पुलिस ने इनके पास से डेल कंपनी का लैपटॉप, चार्जर, माउस, Apple company का मोबाइल फोन, सफेद रंग का चार्जर, वनप्लस कंपनी का मोबाइल एवं चार्जर, सैमसंग कंपनी का मोबाइल, जिओ फोन काला रंग का कीपैड, एक अन्य सैमसंग मोबाइल, कीपैड मोबाइल फोन ब्लू रंग का, नोकिया कीपैड मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और SBI का ATM कार्ड बरामद किया है।