Firing in Doranda : शुक्रवार को राजधानी Ranchi में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक (Birsa Chowk) के पास स्थित DP ज्वेलर्स में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।
इतना ही नहीं, अपराधियों ने दुकान के मालिक ओम वर्मा को गोली (Gun Shot) भी मारी थी। इस घटना के बाद SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) ने जगन्नाथपुर थाना के दो सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार और शैलेंद्र सिंह समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है।
इसमें वायरलेस पुलिसकर्मी भी है। इसके अलावा बाकी जमादार और सिपाही स्तर के पुलिसकर्मी शामिल हैं।
दुकान की रेकी कर रहे थे अपराधी
बिरसा चौक स्थित जेवर दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सभी अपराधी काफी देर से रेकी कर रहे थे।
जैसे ही बिरसा चौक के आसपास से PCR वैन दूसरी तरफ मूव की, सभी अपराधी दुकान के अंदर घुसे।
अपराधियों ने दुकान के अंदर घुसते ही मलिक ओम वर्मा और कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और फिर लूटपाट शुरू की।
लगभग 10 मिनट तक चार बड़े-बड़े बैग में अपराधियों ने सारे गहने और नगद पैसे भरे और दुकान से निकलकर पैदल ही बिरसा चौक की तरफ निकल गए।