ATM Fraud: ATM से पैसा निकालने के दौरान मदद करने के नाम पर एक अज्ञात युवक ने ATM कार्ड (ATM Card) बदलकर खाते से लगभग 74 हजार रुपए की निकासी कर ली।
भुक्तभोगी थाना क्षेत्र के पुराना लोवाडीह के रहने वाले लक्ष्मी नारायण प्रसाद (Lakshmi Narayan Prasad) ने आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में पीड़ित लक्ष्मी नारायण ने बताया कि वे एरोमा भवन स्थित ATM से पैसा निकालने गए थे।
लगभग 74 हजार रुपए की निकासी कर ली गई
इसी दौरान ATM से पैसा नहीं निकलने पर एक अज्ञात युक्क उनके सहयोग के लिए आया और मदद करने के नाम पर उनका यूनियन बैंक का ATM बदल लिया।
रात लगभग साढ़े सात बजे उनके मोबाइल पर 10 हजार, 10 हजार, 5 हजार, 26 हजार, 22 सौ, 200 हजार और 500 रुपए की निकासी का मैसेज आया।
अज्ञात युवक द्वारा उनके खाते से लगभग 74 हजार रुपए की निकासी कर ली गई थी। मामले में थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित लक्ष्मी नारायण के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।