8 radial gate of Tenughat Dam opened : बोकारो जिले में लगातार हो रही लगातार बारिश के कारण तेनुघाट डैम (Tenughat Dam) के आठ रेडियल गेट को खोल दिए गए हैं।
दामोदर नदी (Damodar River) पर स्थित तेनुघाट जलाशय का पानी लगभग 1,00,000 फीट बढ़ने की संभावना है, जिसको देखते हुए डैम (जलाशय) का रेडियल गेट खोले गए हैं।
जलाशय में 865 फीट पानी रखने की क्षमता है। वर्तमान समय जलाशय में अपराह्न 12:00 बजे तक 860 फीट है। वहीं, 885 फीट खतरे की निशानी बताई गई है। आठ गेट खोले जाने के बाद दामोदर नदी में पानी का बहाव लगभग 1,00,000.00/2831.257 cusec/cubic मी प्रति सेकेंड हो गया।
नदी के किनारे नहाने वालों को हिदायत दी गई है कि जानवरों सहित कोई भी व्यक्ति नदी में न जाय, जिससे कोई नुकसान हो। साथ ही नदी के किनारे रहने वाले को हिदायत दी जाती है कि अपने सामानों के साथ सुरक्षित जगहों पर चले जाएं।
सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने बताया कि लगातार हो रहे बारिश एवं जलाशय (Dam) के पिछले भाग से अधिक पानी आने के कारण सुरक्षा को देखते हुए तत्काल चार गेट खोले गये।
फिर अपराह्न 12:00 बजे के बाद जलाशय में पानी अधिक बढ़ने के कारण चार अतिरिक्त रेडियल गेट खोले गये। इस तरह कुल आठ Radial Gate खोले गए हैं तथा आगे जरूरत पड़ने पर और भी गेट खोले जाएंगे। नदी किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों को इस बात की सूचना दे दी गई है। लोगों से अपील है कि लोग नदी किनारे से दूर रहें।