9 Cases Settled in Provident Fund and Pension Lok Adalat : गोड्डा जिले में ECL के राजमहल परियोजना के राजमहल हाउस में शुक्रवार को CMPF कार्यालय, देवघर ने भविष्य निधि एवं पेंशन लोक अदालत (Pension Lok Adalat) का आयोजन किया।
लोक अदालत में परियोजना में कार्यरत कामगारों से जुड़े भविष्य निधि एवं पेंशन से संबंधित लंबित नौ लंबित मामलों का निपटारा किया गया।
लोक अदालत CMPF देवघर के सहायक आयुक्त शंकरानन्द प्रसाद, अरुण सिंह एवं करुणेश्वर प्रसाद तथा ECL, राजमहल की ओर से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संदेश एस वडाडे, प्रणव कुमार प्रबंधक (कार्मिक) के साथ Dealing Clerk एवं यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे।