Cyber Criminal Arrest in Dhanbad : धनबाद पुलिस (Dhanbad police) ने साइबर थाना की मदद से साइबर अपराध (Cyber Crime) को अंजाम देते 9 साइबर अपराधी को रंगेहाथ गिरफ्तार (Arrest) किया है।
ये साइबर अपराधी धनबाद के नावाडीह स्थित सन ब्राईट अपार्टमेंट (Sun Bright Apartment) के पहले तल्ले पर स्थित सोमनाथ सिंह के फ्लैट जिसे इन्होंने किराए पर लिया था, वहा से ये साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थें।
पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, क्रेडिट,डेबिट कार्ड सहित साइबर अपराध से जुड़े कई समान बरामद किया है।
इस संबंध में धनबाद (Dhanbad) के वरीय पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने सोमवार को बताया कि एक संदिग्ध मोबाइल फोन नम्बर 8159037548 के जांच के क्रम में मोबाइल फोन का लोकेशन धनबाद का नावाडीह मिलने के बाद इस संदर्भ में एक विशेष टीम बनाकर छापेमारी (Raid) की गई।
छापेमारी के दौरान 9 साइबर अपराधियों को सन ब्राईट अपार्टमेंट के एक फ्लैट से साइबर अपराध को अंजाम देते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के क्रम में साइबर अपराधियों ने बताया कि इनके द्वारा एक रेडी बुक (Ready Book) नामक वेबसाइट (website) बनाया गया था।
जिसके जरिए ये लोगों से व्हाट्सएप के माध्यम से जुड़कर ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) के नाम पर उनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसा जमा करवा लेते थे।
जिसके बदले उन्हें डिजिटल क्वाइन उपलब्ध कराकर ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे।
इतना ही नहीं ये लोगों को उनका क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर भी उनसे उनके कार्ड की सारी जानकारी प्राप्त कर ठगी की घटना को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गिरिडीह निवासी पवन कुमार (22), चंडीगढ़ पंजाब निवासी विनोद पाल (23), धनबाद निवासी विकास कुमार (22), बोकारो निवासी सुजल कुमार (19), कोडरमा निवासी बालाजी (19), धनबाद निवासी मुकुल कुमार गुप्ता (25), धनबाद निवासी विनीत कुमार पांडेय (21), धनबाद निवासी बिट्टू कुमार (23) और जामताड़ा निवासी दुर्गा राणा (28) शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से 28 मोबाइल फोन, 37 क्रेडिट, डेबिट कार्ड, 09 पासबुक, 05 लैपटॉप, 02 डोंगल, 03 लैपटॉप चार्जर, 01 डायरी और 11 पैन कार्ड, आधार कार्ड बरामद किया हैं।