झारखंड में 1 करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ भाजपा नेता और अधिवक्ता के पुत्र समेत 9 तस्कर गिरफ्तार

Newswrap

चतरा: झारखंड में चतरा जिला पुलिस ने नशे के धंधेबाजों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में करीब 300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ऋषव झा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने विभिन्न ठिकाने पर छापेमारी कर गुरुवार एवं शुक्रवार को ब्राउन शुगर के साथ नौ लोगो को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि केसरी चौक निवासी नरेश कसेरा का पुत्र धीरज कुमार के द्वारा अवैध ब्राउन शुगर बेचे जाने की सूचना मिली थी।

इसके बाद मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक केदार राम के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने एक ठिकाने से धीरज को गिरफ्तार किया।

रंगेहाथ गिरफ्तार किया

एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर के केसरी चौक निवासी धीरज कुमार द्वारा ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है।

इस सूचना पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम इनकी हर गतिविधि पर नजर रख रही थी।

इसके बाद इन्हें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह हिंदू वीर संघ के जिला अध्यक्ष को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि धीरज की निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापेमारी कर आठ अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि गिरफ्तार हिमांशु गुप्ता वर्तमान में भाजपा जिला युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य है।

जबकि चंदन व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता निर्मल दांगी का पुत्र है।

एसपी ने बताया कि सभी तस्करों के पास से मिलाकर कुल 296 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। चतरा के मार्केट में इसका मूल्य लगभग पांच लाख रुपये तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका अनुमानित मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये है।

गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने कुल 293 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक लग्जरी कार, 7,74,800 रुपये, मोटरसाइकिल, 310 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बनाने वाला कट और आठ मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।