अवैध बालू लदे 9 ट्रैक्टर जब्त, ट्रैक्टर मालिक और चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह जिले के डुमरी SDO शहजाद परवेज ने मंगलवार को बालू तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए केबी रोड व गिरिडीह-डुमरी पथ (Giridih-Dumri road) पर छापेमारी की।

Central Desk
1 Min Read

9 Tractors Laden with Illegal Sand Seized : गिरिडीह जिले के डुमरी SDO शहजाद परवेज ने मंगलवार को बालू तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए केबी रोड व गिरिडीह-डुमरी पथ (Giridih-Dumri road) पर छापेमारी की।

इस दौरान अवैध बालू लदे 9 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। टीम ने सभी जब्त ट्रैक्टरों को अनुमंडल कार्यालय ले आई है। छापेमारी अभियान में सीओ शशिभूषण वर्मा व राजस्व कर्मी शामिल थे।

इस संबंध में SDO ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि अवैध तरीके से बालू का उठाव कर विभिन्न स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि बालू लदे जब्त ट्रैक्टरों के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचना दे दी गई। ट्रैक्टर मालिकों व चालकों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाएगी।

Categories
Share This Article