झारखंड में 90 साल की वृद्ध महिला ने लिया कोरोना टीका

Digital News
1 Min Read

कोडरमा: जिले में 90 साल की महिला ने कोरोना वैक्सीन लेकर सभी के सामने उदाहरण पेश किया है।

कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि 90वर्षीय वृद्ध महिला द्वारा भी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीन लेने की इच्छा जताने पर स्वास्थ्य कर्मियों को उनके घर पर ही भेज कर वैक्सीन की व्यवस्था की गयी।

उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के दिशानिर्देशों नुसार बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्तियों को सहजता से वैक्सीन घर पर उपलब्ध हो, इसके लिए जिले में तीन मोबाइल वैक्सीनेशन वैन भी तैयार की गई है।

आवश्यकतानुसार इन्हें बढ़ाया भी जाएगा और सभी निश्चिंत हो कर टीका लगाएं।

90वर्षीय वृद्ध महिला द्वारा कोविड-19 वैक्सीन लेने पर सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उमेश पाठक नामक एक यूजर ने लिखा है- इसे ही कहते है जीने की ललक।

धंजु तिवारी ने लिखा है-इस सुविधा के लिए झारखंड सरकार को बहुत-बहुत आभार।

वहीं कुछ यूजर ने इसे दिखावा मात्र बताया है।

Share This Article