DC आवास से 95 हजार नकद और लाखों के जेवरात की चोरी, सफाई कर्मी ने कबूला गुनाह

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Bokaro DC residence theft: बोकारो डीसी विजया जाधव के आवास से 95 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डीसी आवास में कार्यरत होमगार्ड सोनी कुमारी ने बीएस सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सफाई कर्मी पर गहराया शक, पूछताछ में कबूला जुर्म

होमगार्ड सोनी कुमारी के अनुसार, डीसी आवास की देखरेख और सुरक्षा के लिए होमगार्ड मंजू कुमारी व गोमा कुमारी प्रतिनियुक्त हैं। इसके अलावा, सफाई का कार्य पारो देवी और अंबिका करती हैं।

18 फरवरी को डीसी की अनुपस्थिति में पारो देवी सफाई कर रही थी, लेकिन दोपहर 12:30 बजे उसने बेटी की तबीयत खराब होने की बात कहकर जल्दी निकलने की अनुमति ली।

20 फरवरी को चोरी का हुआ खुलासा, गहनों का नहीं मिला सुराग

जब 20 फरवरी को डीसी आवास में चोरी का पता चला, तो जांच के दौरान 95 हजार रुपये नकद और हीरे की अंगूठी, गले का हार व हीरे के कान के सेट के गायब होने की पुष्टि हुई।

शक के आधार पर पुलिस ने पारो देवी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पारो ने बताया कि उसने डर के कारण चोरी किए गए जेवरों की पोटली चास तालाब में फेंक दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि, पुलिस द्वारा तलाशी के बावजूद तालाब से कोई भी गहना बरामद नहीं हो सका। मामले की जांच जारी है।

Share This Article