9th Class Student Assaulted: रांची के सदर थाना (Sadar police station) क्षेत्र के बूटी रोड में मनन विद्या स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र उत्कर्ष कुमार को कुछ युवकों ने मारपीट (Fight) कर जख्मी कर दिया।
मामले में छात्र की लिखित शिकायत पर उसी स्कूल में कक्षा सात के छात्र समेत उसके बड़े भाई व अन्य पर कातिलाना हमला (Murderous Attack) करने का केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जांच की जा रही है।