झारखंड से श्रद्धालुओं से भरी बस जा रही थी केदारनाथ, उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, दर्जनों घायल

Digital Desk
1 Min Read

Jharkhand Devotees Accident in UP : दुमका (Dumka) जिले के हंसडीहा से केदारनाथ (Kedarnath) जा रही 30 से अधिक श्रद्धालुओं (Devotees) से भरी बस रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हो गई।

हादसे में 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें उज्जवल गोस्वामी (63) , गोदावर घोष (74) की हालत गंभीर हैं।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह चंदौली के झांसी गांव के समीप हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से बस जा टकराई।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी साथ ही रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

चालक को आई झपकी के कारण हुआ हादसा

दुर्घटना के संबंध में घायल श्रद्धालु प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि झारखंड से केदारनाथ धाम के लिए निकले थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

गया में बस रुकी थी। इसके बाद सभी केदारनाथ धाम के लिए जा रहे थे। इस दौरान चालक को झपकी आने पर बस खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply