झारखंड

अबुआ आवास योजना में लाभुक के आर्थिक शोषण का मामला आया सामने, इसके बाद…

एक महिला ने पंचायत समिति सदस्य के पति पर अबुआ आवास दिलवाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया है।

Economic Exploitation in Abua Awas Yojna : झारखंड (Jharkhand) सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना (Abua Awas Yojna) में लाभुक के आर्थिक शोषण (Economic Exploitation) का मामला सामने आया है।

चौपारण (Chauparan) प्रखंड की बसरिया पंचायत से यह मामला सामने आया है।

यहां की एक महिला ने पंचायत समिति सदस्य के पति पर अबुआ आवास दिलवाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया है।

बसरिया पंचायत के बारेताम गांव निवासी जगदीश तुरी की पत्नी नेवरी देवी ने BDO को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

उसने बताया है कि बसरिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य काजल कुमारी के पति भोला पासवान ने बहला-फुसला कर अबुआ आवास दिलाने के नाम पर उनसे 20 हजार रुपये ले लिये। अब पैसा वापस मांगने पर लौटाने से इनकार कर रहे हैं।

भोला ने उन्हें और उनके पति को धमकी भी दी है कि जहां शिकायत करना है, कर लो, पैसा वापस नहीं होगा। महिला ने BDO से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

आवेदिका का पक्का मकान

दूसरी ओर बसरिया पंचायत समिति सदस्य के पति भोला ने लगे आरोप को बिल्कुल निराधार बताया। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास दिलवाने के नाम पर मैंने कोई पैसा नहीं लिया है।

पंचायत चुनाव लड़ने के दौरान नेवरी के पुत्र दीपक तुरी से उन्होंने 10,000 रुपये बतौर कर्ज लिए थे, पर आर्थिक तंगी के कारण अब तक पैसा वापस नहीं कर पाया हूं।

इसके बाद उसकी मां बोली कि मेरा अबुआ आवास करवा दीजिए, तो हम बोले कि यह हमारे कार्य क्षेत्र से बाहर है, लेकिन प्रयास जरूर करेंगे।

उन्होंने बताया कि आवेदिका का पक्का मकान भी है। किसी के बहकावे में आकर उनपर आरोप लगाया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker