झारखंड

30 हाथियों के झुंड ने अंबाडीह गांव में रात भर मचाया उत्पात, ग्रामीण परेशान

30 Elephants Created Havoc in Ambadih : धनबाद जिले के गोमो-तोपचांची प्रखंड के अंबाडीह (Ambadih ) गांव में शनिवार की रात हाथियों ने पूरे गांव में जमकर उत्पात मचाया। गांव के करीब 10 घरों को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

वहीं घर में रखे अनाजों को भी हाथी खा गए और भारी संख्या में फसलों को भी नुकसान पहुंचाया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हाथियों के झुंड में चार बच्चे समेत कुल तीस हाथी शामिल थे। हाथियों के गांव आने के बाद बड़ी मुश्किल से लोगो ने जान बचाई, पूरी रात लोग आग जलाकर गांव से हाथियों को खदेड़ते रहे। हलांकि ये क्षेत्र सेंच्यूरी Wild Life का होने की वजह से पूरी रात ग्रामीणों को कोई मदद नही मिल पाई।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker