Elephants Created Havoc in Dhanbad: धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड (Govindpur Block) स्थित पश्चिमी तिलैया पंचायत के झिलुआ और चिकनिया गांव में शुक्रवार की देर रात 30 की संख्या में आए हाथियों के एक झुंड ने जमकर उत्पात मचाया।
इस दौरान गांव में रह रहे आदिवासी ग्रामीणों ने किसी तरह दूसरे गांव में भाग कर अपनी जान बचाई।
स्थानीय ग्रामीण सहदेव मरांडी और सूजन किस्कू ने बताया कि अचानक देर रात गांव में घुसे हाथियों के झुंड ने गांव में घुसते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि झिलुआ गांव में हाथियों ने ग्रामीणों के आधे दर्जन से भी अधिक घरों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
इसके बाद वो चिकनिया गांव पहुंचे यहां भी हाथियों के झुंड ने आठ घरों को बर्बाद कर दिया। स्थानीय प्राथमिक विद्यालय (Primary School) के शिक्षक निरंजन महतो ने बताया कि हाथियों ने झिलुआ स्थित नया प्राथमिक विद्यालय की खिड़की तोड़ कर विद्यालय में रखे चावल और बच्चों के किताबों को भी चट कर गए।
हाथियों का यह झुंड करीब दो घंटे तक उत्पात मचाता रहा। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के मशालचीयों ने किसी तरह हाथियों के उस झुंड को गाँव से बाहर भगाया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के उत्पात के कारण इस बारिश के मौसम में उनका आवास छीन गया है। साथ ही घर में रखा सारा अनाज भी हाथी चट कर गए है। ऐसे में यदि उन्हें सरकारी सहायता न मिली तो उन्हें काफी कष्ट होने वाला है।