Accident on Khunti Simdega Road : खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर आज रविवार को चंद्रपुर मोड़, डोड़मा के पास एक यात्री बस (Passenger Bus) और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यात्री बस के पलटने से दर्जनों यात्रियों के घायल होने की सूचना है।
घटना की सूचना मिलते ही तोरपा पुलिस और तोरपा विधायक मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस सिमडेगा से Ranchi की ओर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार बस से टकरा गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।