इस्पात फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग बुझाने में दमकल कर्मियों के भी छूटे पसीने…

Central Desk
1 Min Read

Fire in Steel Factory : धनबाद (Dhanbad) जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आमाघटा स्थित पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री (Steel Factory) में आज शुक्रवार की अहले सुबह अचानक भीषण आग (Fire) लग गई।

घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को जानकारी दी।

सूचना पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि एक गाड़ी से आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका।

इसके बाद दूसरी दमकल गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। दोनों दमकल गाड़ियों ने मिलकर लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।

जांच में जुटी प्रशासन

इस आग लगी की घटना में फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि राहत की बात है कि इस घटना में किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article