Massive Fire in Train : गढ़वा (Gadhwa) रोड रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर एक निरीक्षण ट्रेन (Inspection Train) में भीषण आग (Fire) लगने की घटना सामने आई है।
आग इतनी भयंकर थी कि पूरी ट्रेन जलकर खाक हो गई। वहीं ट्रेन में आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
रेलवे इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि दमकलकर्मियों ने स्टेशन पर आग के फैलने से पहले ही स्थिति पर नियंत्रण कर लिया।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण माना जा रहा है।
कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
वहीं इस घटना के कारण गढ़वा रोड स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। अधिकारी यात्रियों को जल्द से जल्द सामान्य सेवा बहाल करने का आश्वासन दे रहे हैं।