40 Students of Doranda College got Placement : डोरंडा कॉलेज (Doranda College) में प्लेसमेंट सेल की ओर से सोमवार को बहुराष्ट्रीय कंपनियों का मेगा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया।
इसमें MBA, MCA, MA, MSc, MCom, BA, BSc, BCom, BBA, BCA, IT के सभी पास-आउट और अंतिम वर्ष के अध्ययनरत लगभग 300 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इसमें MNC कंपनियां- TCS, Tech Mahindra, Wipro, Concentrix, Tele Performance आदि अपनी रिक्तियों के साथ आईं।
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर 40 विद्यार्थियों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए Shortlist किया गयाl। इन्हें एक सप्ताह के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना है।
डॉ पप्पू कुमार रजक और डॉ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल की टीम ने इस ड्राइव का संचालन किया। Placement के लिए आए विशेषज्ञों ने विद्यार्थयों को संचार कौशल बेहतर करने की सलाह दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ राज कुमार शर्मा ने बताया कि आगे अन्य MNC कपंनियों के भी कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव डोरंडा कॉलेज में होंगे।