पाकुड़: जिले में आज एक नया संक्रमित मरीज मिला है। उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को दी।
उन्होंने सोमवार को इलाजरत एकमात्र मरीज को अस्पताल से छुट्टी देने के बाद बताया था कि वर्तमान में जिला में एक भी संक्रमित मरीज नहीं है।
साथ ही संभावना जतायी थी कि चार हजार से कुछ अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है और सैंपल्स संग्रह का काम भी जारी है। कुछ लोगों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल तीन लाख 63 हजार 34 लोगों के सैंपल्स संग्रह किए गए हैं।
इनमें से तीन लाख 57 हजार 199 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि तीन हजार 817 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है।
हालांकि, उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि अधिकांश की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। बावजूद इसके उन्होंने आज फिर लोगों से अभी भी पूरी सावधानी बरतने की अपील की।