Smuggler Arrested with Opium: सिमरिया अनुमंडल पुलिस ने लावालौंग थाना (Lavalong police station) क्षेत्र के कोलकोले गांव के एक घर में छापेमारी कर दो किलो डेढ़ सौ ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर तस्कर एमराम हुसैन को गिरफ्तार किया है।
इसके घर से अफीम बरामद हुआ है। पुलिस उसके पुत्र शब्बु को भी इस मामले में तलाश कर रही है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केशरी ने शनिवार को बताया कि Police अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कोलकोले गांव के घर में अफीम छुपा कर रखा गया है और उसके खरीद बिक्री का प्रयास किया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए Plastic के Polythene में छुपा कर रखा हुआ अफीम बरामद कर लिया और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।