Student Kidnapped in Lower Bazaar area : राजधानी रांची में लोअर बाजार (Lower Bazaar) इलाके की रहने वाली एक छात्रा को अगवा करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने अपहरण (Abduction) का आरोप अविनाश नामक युवक पर लगाया है।
इस संबंध में परिजनों ने अविनाश के खिलाफ लोअर बाजार थाने में नए कानून के तहत धारा 96 व 137(2) के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज करायी है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि 16 वर्षीय छात्रा सोमवार को घर से बिना बताए निकली। मगर, देर शाम तक नहीं लौटी। उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास भी किया गया, मगर नहीं बात हुई।
खोजबीन के दौरान पता चला कि अविनाश उर्फ चंदन नामक जमशेदपुर का एक युवक से उनकी पुत्री अक्सर बातचीत करता था। आरोपी का भी मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है।
परिजनों ने दावा किया है कि उनकी पुत्री को आरोपी युवक ने अपने साथ लेकर फरार हो गया है। दर्ज प्राथमिकी (FIR) के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस ने बताया कि छात्रा की तलाश की जा रही है।