धनबाद SNMMCH के डायलिसिस यूनिट में अचानक लगी आग, मची भगदड़

News Aroma Media
2 Min Read

Dhanbad SNMMCH Dialysis Unit Fire: धनबाद SNMMCH के पहले फ्लोर पर डायलिसिस यूनिट में रात 9:30 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह शायद शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

जब तक लोग समझ पाते, पास के गायनी, मेल मेडिसीन, EYE & ENT और CCU वार्ड में धुआं भर गया।

मरीजों का दम घुटने लगा। भगदड़ मच गई। मरीजों को लेकर परिजन भागने लगे। ऊपर दूसरे तल्ले पर पेडियाट्रिक वार्ड में भी धुआं भरने लगा। वहां SNCU में 7 नवजात भर्ती थे।

उनकी माताएं व अन्य परिजन भागकर एनआईसीयू में पहुंचे और बच्चों को सीने से लगाकर बाहर भागे। मरीजों में किसी के हाथ में स्लाइन तो किसी का ऑपरेशन हुआ था। कुछ को स्ट्रेचर से भी बाहर निकाला गया।

धनबाद SNMMCH के डायलिसिस यूनिट में अचानक लगी आग, मची भगदड़ jharkhand news sudden fire broke out in the dialysis unit of SNMMCH in Dhanbad, a stampede broke out.

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस और आउटसोर्स कर्मचारियों ने मरीजों को निकाला। 15 मिनट में दमकल भी पहुंचा। आग की लपटें पहले तल्ले की ओर बढ़ने लगी, तो मरीजों व परिजनों में दशहत फैल गई। तीन और दमकल गाड़ियां आई। दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

50 लाख से अधिक की संपत्ति खाक

अगलगी में 50 लाख से अधिक की संपत्ति खाक होने की आशंका जताई जा रही है। Dialysis Unit में पांच डायलिसिस की मशीन लगी थी, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए है। इसके जलने की आशंका जताई जा रही है।

धनबाद SNMMCH के डायलिसिस यूनिट में अचानक लगी आग, मची भगदड़ jharkhand news sudden fire broke out in the dialysis unit of SNMMCH in Dhanbad, a stampede broke out.

इसके अलावा डायलिसिस यूनिट के स्टोर में कई दवाएं और केमिकल थे। ये काफी महंगी होती हैं। नुकसान का सही आकलन नहीं हो पाया है।

Share This Article