…और अचानक स्कूल से गायब हो गई 3 साल की बच्ची, पुलिस की त्वरित…

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Bariatu Missing: रांची बरियातू (Bariatu ) थाना क्षेत्र के एक तीन साल की बच्ची के स्कूल से अचानक लापता (Missing) होने की सूचना सोमवार को पुलिस को मिली।

पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि संत गेब्रियन मोनिका स्कूल (Saint Gabriel Monica School) में पढ़ने वाली राजनंदिनी कुमारी स्कूल आने के क्रम में भटक गई थी। परिजनों ने बच्ची के लातपा होने की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के CCTV फुटेज की जांच की। जांच के क्रम में पता चला कि बच्ची स्कूल नहीं पहुंची है। वह रास्ते में ही भटक गई थी उसे सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया। बच्ची के परिजनों ने Bariatu पुलिस कोई इस कार्य के लिए काफी प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।

Share This Article