मेदिनीनगर: जिले के सभी टीकाकरण केंद्र को मिलाकर बुधवार को कुल 1872 लोगों ने कोरोना का टीका लिया।
इन 1872 लोगों में 18 वर्ष से अधिक के 153 लोगों ने अपना पहला डोज लिया।
वहीं, 45 वर्ष से ऊपर के 1372 लोगों ने अपना पहला डोज लिया वही 347 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया।
पांकी प्रखण्ड में आज सबसे ज्यादा 242 लोगों ने टीका लिया।
एमएमसीएच में आज 130 लोगों को टीका लगाया गया।
उल्लेखनीय है कि पलामू में टीकाकरण को लेकर उपायुक्त शशि रंजन पलामू में हो रहे टीकाकरण कार्य को खुद मॉनिटर कर रहे हैं।