Elephant in Jharkhand Assembly : शनिवार आधी रात को झुंड से भटककर एक जंगली हाथी (Wild Elephant) Ranchi शहर में घुस आया।
जंगली हाथी करीब दो घंटे तक झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के आसपास घूमता रहा।
लोग काफी दहशत में रहे। किसी तरह पुलिस ने सायरन बजाकर और पटाखे फोड़कर जंगली हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।
देर रात अचानक शहर में आया हाथी
विधानसभा थाना प्रभारी प्रदीप ने बताया कि शनिवार रात करीब 12.30 बजे सूचना मिली कि विधानसभा के पास खेत की ओर एक जंगली हाथी आया है।
स्थानीय लोग उसे भगाने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और पहले तो सायरन बजाकर हाथी को भगाया गया।