Ramgarh Suicide Case: जिले के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo-Jhano Medical College Hospital) में शनिवार की सुबह मरीजों के बीच चीख-पुकार मच गयी।
इसकी वजह थी एक युवक की मौत। बताया जा रहा है कि अस्पताल के Medicine Ward में भर्ती 26 वर्षीय प्रकाश मरांडी ने शनिवार की अहले सुबह अस्पताल की दूसरी मंजिल की छत से कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
जिस वक्त उसने यह कदम उठाया, उस वक्त अस्पताल में उसके साथ उसका कोई भी परिजन मौजूद नहीं था। इस घटना के बाद वार्ड के अन्य मरीजों के परिजनों में चीख-पुकार मच गयी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक, प्रकाश मरांडी रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव का रहनेवाला था। युवक ने आत्महत्या (Suicide) क्यों की, इसका पता नहीं चल सका है। दुमका पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि प्रकाश मरांडी शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे अचानक अपने वार्ड से निकला और छत से नीचे कूद गया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अस्पतालकर्मियों ने आनन-फानन में उसका इलाज शुरू किया, मगर इलाज के दौरान सुबह करीब सात बजे प्रकाश की मौत हो गयी। उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है।