खूंटी: जरियागढ थानांतर्गत गोविन्दपुर-डोड़मा रोड पर जम्हार रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरूवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बड़काटोली डहकेला गांव निवासी सीमोन होरो (40) की मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर जरियागढ थाना प्रभारी मनीष कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को थाना ले गये।
शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। गया।
जानकारी के अनुसार सीमोन उरांव गुरूवार को मोटरसाइकिल से अपने एक रिश्तेदार के यहां कसीरा गांव गया था।
स्वजनों से रात आठ बजे फोन में बात हुई थी।लेकिन आवाज साफ सुनाई नहीं दे रही थी।
इस पर स्वजनों को लगा कि वह सुबह लौटेगा, लेकिन सुबह पहानटोली के ग्रामीणों से मौत की खबर सुनकर वे सन्न रह गये।