Road Accident in Dhurva Sector 3 : रांची के धुर्वा सेक्टर 3 (Dhurva Sector 3) चौक के समीप शुक्रवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में घटनास्थल पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक महिला की हालत काफी गंभीर है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
जिससे Scooty चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसा इतना भयानक और दर्दनाक था कि हादसे में मृत युवक का एक पैर कट कर अलग हो गया।
वहीं घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने कार सवार युवक की जमकर पिटाई की। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची Traffic Police के जवानों ने कार सवार युवकों को स्थानीय पुलिस के हवाले सौंप दिया।