दुमका: शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में पेड़ से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई।
घटना सरैयाहाट थाना क्षेत्र के देवघर-हंसडीहा मुख्य पथ पर चिहुटिया मोड़ के समीप अहले सुबह घटी। मृतक थाना क्षेत्र के तितमो गांव निवासी नागेंद्र सिंह (33) है।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार थाना क्षेत्र के बुढीकुरुवा गांव से शादी समारोह से वापस घर लौट रहा था।
इसी क्रम में एक वाहन के चकमा देने से असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। इसकी पुष्टि प्रभारी थाना प्रभारी पुरुषोत्तम अग्निहोत्री ने की।
उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप पुलिस यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।