जमशेदपुर की सड़कों पर गले में अजगर लेकर घूम रहा था युवक, सांप के जकड़ते ही युवक ने तोड़ा दम

जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के मानगो डिमना रोड में स्थित हीरा होटल के समीप एक युवक अक्सर अपने गले में अजगर सांप लेकर घूमता था।

Digital Desk
1 Min Read

Young man Died after Being Bitten by the Snake : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के मानगो डिमना रोड में स्थित हीरा होटल के समीप एक युवक अक्सर अपने गले में अजगर सांप लेकर घूमता था। आज गुरुवार को भी युवक रोजाना की तरह गले में अजगर लेकर घूम रहा था इसी बीच अजगर ने युवक के गले को जोर से जकड़ लिया।

इसके बाद छटपटाते हुए युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि वह पटमदा के भुइयांसिनान का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मामले की सूचना पाकर उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर MGM Hospital भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो एक सप्ताह पूर्व भी उसे एक सांप को गर्दन में लटका कर घूमते देखा गया था।

Share This Article