स्कूटी चोरी के मामले में एक युवक गिरफ्तार, घर के पास से मिली चोरी की स्कूटी

Central Desk
1 Min Read

Stolen Scooter Found Near the House : जमशेदपुर जिले के परसुडीह थानांतर्गत करनडीह (Karandih) से बीते दिनों एक स्कूटी की चोरी हुई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को झारखंड बस्ती निवासी राजा प्रसाद को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी के बाद राजा की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के पास से ही चोरी की स्कूटी भी बरामद की है। Police ने शनिवार को आरोपी राजा को जेल भेज दिया।

पहले भी जेल जा चुका है आरोपी

मामले में थाना प्रभारी फैज अकरम ने बताया कि 21 जून को करनडीह से खासमहल निवासी जसबीर सिंह की स्कूटी चोरी हो गई थी। जिसके बाद जसबीर ने मामले की शिकायत थाने में की।

शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी और CCTV की मदद से चोर को ढूंढ़ निकाला। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी राजा पूर्व में भी दो बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है। वह हाल ही में जेल से बाहर आया था, जिसके बाद फिर से चोरी करने लगा।

Share This Article