झारखंड में पहले ट्रांसजेंडर आमिर महतो को मिली नौकरी, CHO के पद पर हुई बहाली

बिहार, कर्नाटक,पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु की तरह उन्हें अपने राज्य में भी सरकारी नौकरी (Government Job) का अवसर मिल गया।

Central Desk
1 Min Read

First Transgender get Job in Jharkhand : झारखंड में ट्रांसजेंडरों (Transgenders) के लिए 29 अगस्त 2024 का दिन खास रहा।

बिहार, कर्नाटक,पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु की तरह उन्हें अपने राज्य में भी सरकारी नौकरी (Government Job) का अवसर मिल गया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) पद पर बहाली के लिए ट्रांसजेंडर आमिर महतो (Aamir Mahto) को नियुक्ति पत्र दिया।

इसके पहले रेलवे (Railway) और बैंकों (Bank)  में ट्रांसजेंडर को नौकरी मिलती रही है पर 2014 में Supreme Court की गाइडलाइन, फिर ट्रांसजेंडर व्यक्तियों (अधिकारों का संरक्षण) विधेयक 2016 के बाद विभिन्न राज्यों ने अपने यहां लोकसेवाओं में ट्रांसजेंडर के लिए अवसर देना शुरू किया।

इसी कड़ी में झारखंड में आमिर महतो को नौकरी मिली।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article