अस्सिटेंट इंजीनियर को घूस लेते ACB ने रंगे हाथ दबोचा, डोभा निर्माण के लिए…

Central Desk

ACB Caught Assistant Engineer red Handed while Taking Bribe: बुधवार को एंटी क्राइम ब्यूरो (ACB) की प्रमंडलीय टीम ने घूस लेते हुए एक Assistant Engineer अनुज कुमार रवि को अरेस्ट कर लिया। रवि गढ़वा के चिनिया ब्लॉक में तैनात थे।

उन्हें गढ़वा की चिनिया में मनरेगा के तहत BPO का भी प्रभाव दिया गया था।

ACB SP सादिक रिजवी ने बताया कि सहायक अभियंता डोभा निर्माण की योजना में घूस मांग रहे थे, इसी क्रम में उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। गिरफ्तार सहायक अभियंता को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गढ़वा के चिनिया के रहने वाले एक व्यक्ति ने मनरेगा (MANREGA) के तहत डोभा निर्माण की योजना ली थी। 496000 की लागत से डोभा का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इसकी मापी पुस्तिका पर सहायक अभियंता हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे।

हस्ताक्षर के लिए रवि लाभुक से पांच हजार रुपए घूस मांग रहे थे। लाभुक ने पूरे मामले की शिकायत पलामू प्रमंडलीय ACB टीम से की थी। इसके बाद अभियंता को घूस लेते ACB की टीम ने पकड़ लिया।

वह लाभुक से गढ़वा के रंका स्थित अपने आवास पर घूस ले रहे थे। ACB ने गिरफ्तार करने के बाद उनके आवास में भी तलाशी ली है।