Ratu Sub-Inspector Arrest : मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रांची की टीम ने रातू (Ratu) थाना के एक सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) को 35000 रुपए घूस (Bribe) लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। सब-इंस्पेक्टर का नाम सत्येंद्र सिंह (Satyendra Singh) है।
सत्येंद्र सिंह को रातू चट्टी स्थित छोटानागपुर राज हाई स्कूल (Chottanagpur Raj High Scholl) में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
इस स्कूल में मदरसा बोर्ड की परीक्षा चल रही है। यहीं पर सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई थी। उन्होंने रिश्वत देने के लिए एक महिला को यहां बुलाया था।
महिला ने जैसे ही सत्येंद्र सिंह को 35,000 रुपए दिए, वहां पहले से सादे वेश में मौजूद ACB की टीम ने उन्हें धर दबोचा। टीम सत्येंद्र सिंह को ACB मुख्यालय Ranchi ले गई है। वहीं उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।
सबिता देवी ने की थी शिकायत
सत्येंद्र सिंह के खिलाफ रातू थाना क्षेत्र के सूर्या नगर की रहने वाली एक महिला ने ACB में शिकायत की थी। महिला का नाम सबिता देवी है। वह विजय सिंह की पत्नी है।
विजय सिंह पर गोली चलाने का आरोप था और उस केस को कमजोर करने के एवज में केस के IO (इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर) ने 35,000 रिश्वत की मांग की थी।