ACB Raid : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार की सुबह भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए Hagaribagh SDO शैलेश सिन्हा और AG ऑफिस के कर्मी समेत अन्य लोगों के ठिकानों पर Raid मारा है।
SDO Sailesh Sinha के आवास में ACB की टीम तलाशी ले रही है। वहीं उनके Giridih के शास्त्री नगर मुहल्ले स्थित आवास पर भी ACB की टीम छापेमारी कर रही है।
ACB की टीम गिरिडीह के शास्त्री नगर निवासी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी उदय शंकर प्रसाद और उनके पुत्र रिंकू सिन्हा (मार्बल कारोबारी) के घर भी सुबह-सुबह दबिश दी है।
उदय शंकर प्रसाद के तीन पुत्र सरकारी विभाग में अच्छे पद पर कार्यरत हैं। जिनमें शैलेश कुमार SDO हजारीबाग, विकास कुमार सिन्हा, AG ऑफिस रांची और नीलेश कुमार एक्साइज विभाग साहिबगंज में पदस्थापित हैं।
वहीं रिंकू सिन्हा साईं मार्बल के मालिक हैं।