Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल के बड़ा बाबू खेत्र मोहन महतो को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जमशेदपुर ACB की टीम ने यह कार्रवाई तब की, जब शिकायतकर्ता राहुल कुमार ने बड़ा बाबू पर अनुचित मांग का आरोप लगाया।
राहुल कुमार, जो अनुकंपा के आधार पर विभाग में कार्यरत हैं, ने बताया कि खेत्र मोहन महतो ने उनके पिता के ग्रुप बीमा का पैसा निकालने के एवज में रिश्वत मांगी थी। रिश्वत देने से इनकार करने पर राहुल ने ACB से शिकायत की।
ACB के DSP इंद्रदेव राम ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद मामला सही पाया गया। इसके बाद, ACB ने जाल बिछाकर खेत्र मोहन महतो को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद ACB अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।
यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की सख्त नीति को दर्शाती है, और क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर नकेल कसने का संदेश देती है।