ACB Team Caught Female Employee Red Handed Taking Bribe: गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने LRDC कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत एक महिला कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
टीम महिला क्लर्क (Team Lady Clerk) को जमशेदपुर ले गई है।
जानकारी के अनुसार, स्वागता नंदा नाम की इस महिला क्लर्क ने जमीन का Mutation करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। स्वागता जब 8,000 रुपए रिश्वत ले रही थी, उसी समय ACB की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।