रामगढ़ में यहां स्टील प्लांट में हादसा, चार मजदूर झुलसे

Central Desk
1 Min Read

Accident in Steel Plant here in Ramgarh: झारखंड में रामगढ़-हजारीबाग की सीमा पर स्थापित चिंतपूर्णी स्टील प्लांट (Steel Plant) का बॉयलर फटने से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा बुधवार देररात लगभग 2:30 बजे हुआ है।

आनन फानन में चारों को इलाज के लिए रामगढ़ लाया गया। दो मजदूरों को रामगढ़ के होप हॉस्पिटल (Hope Hospital) और दो को रांची के देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्लांट प्रबंधन ने कहा है कि Boiler में अचानक स्पार्क हुआ और तेज आवाज के साथ फट गया। इसके फटने की आवाज मांडू थाना परिसर तक सुनाई दी।

Share This Article