अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से युवक की दुर्घटनाग्रस्त मौत

धुर्वा बस स्टैंड (Dhurva Bus Stand) के पास बुधवार को एक दुर्घटना में युवक अंशु पांडेय की जान चली गई। आरोप है कि अंशु जा रहा था Bus Stand पैदल।

Central Desk
0 Min Read

Accident Near Dhurva Bus Stand : धुर्वा बस स्टैंड (Dhurva Bus Stand) के पास बुधवार को एक दुर्घटना में युवक अंशु पांडेय की जान चली गई। आरोप है कि अंशु जा रहा था Bus Stand पैदल।

उसे विपरीत दिशा से आए एक अनियंत्रित वाहन ने धक्का मार दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन चालक की खोज में जुट गई है।

Share This Article