सरायकेला: कांड्रा थाना क्षेत्र निवासी ट्रांसपोर्टर धनंजय सिंह से रंगदारी की मांग करने के आरोप में पुलिस ने नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव से बुद्धेश्वर हांसदा को गिरफ्तार कर लिया है।
विगत 6 जून को उसके द्वारा फोन कर उक्त ट्रांसपोर्टर से पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की मांग की गई थी।
एसपी मो अर्शी ने बताया कि धनंजय सिंह कांड्रा सिनेमा हॉल के समीप राजकिशोरी देवी के मकान में भाड़े पर रहता है और नीलांचल व कोहिनूर स्टील कम्पनी में ट्रांसपोर्टर है।
विगत छह जून को रात्रि करीब साढ़े नौ बजे मोबाइल संख्या 9801235247 से कॉल कर उससे पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी।
धनंजय द्वारा कांड्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
ततपश्चात एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ राकेश रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त मोबाइल धारक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव से बुद्धेश्वर हांसदा को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान उसने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
छापेमारी टीम में कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, पुअनि अखिलेश कुमार, अमित कुमार, धर्मराज कुमार, सअनि राजीव कुमार समेत कई सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।